Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप में आईपीओ के जरिये निवेश करने के लिए लम्बा इंतज़ार आज ख़तम हुआ | करीब 20 साल बाद आज खुल राहा टाटा टेक्नोलॉजी की आईपीओ | 22 नोवेम्बर 2023 से 24 नोवेम्बर 2023 तक आप उस ipo निवेश कर सकते है| इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ ओपन हुआ था।
Table of Contents
Tata Technologies IPO:
करीब 20 सालों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है. इसे लेकर मार्केट में निवेशकों में बहोत ही एक्सिटमेंट भरा है. इस इश्यू में आप आज बुधवार 22 नवंबर 2023 से 24 नवंबर, 2023 के बीच निवेश कर सकते है|. आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 3,042.51 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले कंपनी का आईपीओ मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. अगर आप भी इस इश्यू में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के सभी डिटेल्स आप को यहां जानकारी मिल जाएगी |
Tata Technologies IPO: डिटेल्स जाने
आपको बता दें कि टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के लिए है। कंपनी इस आईपीओ में 6.08 करोड़ (6,08,50,278) इक्विटी शेयरों को ओएफएस के लिए पेश करेगा। इस आईपीओ में टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी को बेच रही हैं. कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया है |
Tata Technologies IPO: एंकर निवेशकों ने इतना निवेश किये
21 नवंबर, 2023 को टाटा टेक का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. 67 एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने कुल 791 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचे हैं. वहीं इन 67 एंकर निवेशकों को कुल 1,58,21,071 इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई है.
Tata Technologies IPO: क्याहैप्राइसबैंड-कबहोगीलिस्टिंग
टाटा टेक्नॉलजीज का आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है | इसके साथ ही रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 30 और ज्यादा से ज्यादा 400 शेयर खरीद सकते हैं जिसका वैल्यू कम से कम 15000 और ज्यादा से ज्यादा 200000 रूपया तक रहेगा | कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट डेट की बात करें तो यह 27 नवंबर, 2023 तय किया गया है. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर, 2023 को BSE और NSE पर होगी |
Tata Technologies IPO: ग्रे मार्किट प्राइस (GMP) कितना है?
अनलिस्ट्स कह रहे की टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ शेयर ग्रे मार्केट में ऊपरी मूल्य सीमा से 70 प्रतिशत अधिक प्रीमियम पर उपलब्ध हे | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी 350 रुपये प्रति शेयर के आसपास है | अगर टाटा की शेयर जीएमपि के हिसाब से लिस्टिंग हो गए तोह निवेसकों मालामाल हो जायेंगे |
Tata Technologies IPO: आईपीओ में निवेश करें या नहीं
बहोत एक्सपर्ट ने अपना सलाह दिया है कि वह टाटा टेक्नॉलजीज के आईपीओ में निवेश करें। उनका कहना है कि भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहने वाला है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज अब एयरोस्पेस सेक्टर में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है। ऐसे में कंपनी की ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।
अगर टाटा टेक्नॉलजीज की शेयर जीएमपि के हिसाब से लिस्टिंग हो गए तोह निवेसकों मालामाल हो जायेंगे |
डिस्क्लेमर:-
यह निवेश विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किये गये विचार एवं निवेश युक्तियाँ हे | निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह ले |