Singham Again Poster Out |बाजीराओ सिंघम फिर दहाड़ता नजर आएगा, Rohit Sethy ने आपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जारी किया Ajay Devgn का पहला धमाकेदार लुक |

 Singham Again Poster Out फिल्म के कई स्टार्स का लुक पेहले सामने आ चुका है और अब मेकर्स ने उस एक्टर के लुक को रिवील किया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। Rohit Sethy की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से Ajya Devgn का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका  है। डिरेक्टर Rohit Sethy ने मंगलबार को अजय देवगन का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है | उसीकेसाथ  Rohit Sethy ने कैप्शन में लिखा ‘शेर आतंक मचाता है और वही जख्मी शेर तबाही। सबका फेवरेट पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है।

 

Singham Again Poster Out : अजय देवगन ने भी शेयर किया अपना पहला लुक 

 

Ajay Devgn ने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया अपना फर्स्ट लुक | अजय देवगन ने पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा- वह सर्वशक्तिमान है, वह शक्ति है, खतरनाक है, ताकतवर है, सिंघम दोबारा दबाड़ेगा। इस पोस्ट मैं Ajay Devgn एक शेर की तरह दहाड़ते और बोहत घुसेमैं नजर आरहे हैं | Ajay Devgn का सिंघम अगेन का लुक देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट करते नजर आरहे हैं। एक  फैन ने लिखा- सुपर स्टार और फायर इमोजी पोस्ट की। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- अलि रे अलि बाजिराओ सिंघम अली । तीसरे ने लिखा- अब इंतजार नहीं हो रहा है । और कई फैन अजय की तुलना घ्याल सेर के साथ भी कररहे हैं|

Singham Again cast: कौन कौन हे कास्टिंग में आईये जानते है |

  • Rohit Sethy ने सब बड़े मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री को लेके कास्टिंग किया है | उनमे Deepika Padukon, Kareena Kpoor Khan, Tiger Shroff, Akhsya Kumar, Ranveer Singh शामिल है |
  • फैंस के लिया Rohit Sethy ने  फिल्म के कई स्टार्स का लुक पहले ही सामने ला चुके हैं | सबसे पहला पोस्टर Deepika का था जिसमें व्वो सकती सेट्टी के रूप मैं नजर आरही हैं | इस मैं Deepika Padukon एक सख्त पुलिस अधिकारीकी की किरदार  निभाती हुई नजर आरही है | उम्मीद करा जा रहा है की वो सिंघम की बहन की रूप मैं फ्लिम मैं नजर आसक्ति हैं|
Singham Again Poster Out

Singham Again Poster Out

  • Kareena Kpoor Khan भी इस फ्लिन मैं नजर आरही है | अवनी बाजिराओ सिंघम अपनी भूमिका दोरहती हुई  नजर आएगी पुलिस ना  होते  हुए भी वो एक महत्वा पूर्ण किरदार निभाती हुई फैंस को देखने मिलेगा |

Singham Again Poster Out

  • इसके अतिरिक्त Tiger Shroff भी सिंघम फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं उनकी फिटनेस और हाव-भाव को देखते हुआ वो नीचतीत रूप से एसीपी सत्या – स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे । Deepika Padukon की तरह, यह पुलिस जगत में टाइगर की पहली फिल्म होगी।
Singham Again Poster Out
Singham Again Poster Out
  • Akhsya Kumar फिरसे  वीर सूर्यवंशी की अपनी भूमिका  सिंघम अगेन मैं  निभा रहे हैं | उनकी  पोस्टर मैं वह हेलीकाप्टर से बहादुरी से  छलांग मरते  दिखाया है |

Singham Again Poster Out

  • 5 साल के बाद  Ranveer Singh ने फिरसे सिंघम मैं वापसी की है उनकी अपनी ओहि दमदार सिम्बा की किरदार निभाते हुए    सिंघम अगेन मैं फैंस को देखने मिलेगा उनकी पोस्टर मैं उनके साथ भगवन  हनुमान जी की चाबी  दिख रही है उसेदेख  अंदाज लगाया जारहा  फ्लिम मैं उनकी भूमिका दमदार होगी |

Singham Again Release Date :

सिंघम अगेन एक मल्टी स्टार कास्ट फ्लिम है यह फ्लिम कॉप यूनिवर्स   Rohit Sethy की कुछ अलग ही फ्लिम होगी ‘सिंघम अगेन’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, Ajay Devgn और Rohit Sethy ने मिलकर प्रोड्यूस किया है यह फ्लिम अगले  साल  2024,15 अगस्त को रिलीज़ होगी | यह फ्लिम Allu Arjun की फ्लिम पुस्पा 2 के साथ टक्कर देनेवाला  है|

Singham Again Poster Out

 

 

 

Leave a comment