OnePlus 12 Launch Date in India: तगड़ा फीचर्स और कैमरा के साथ आ रहा है फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भूचाल मचाने

OnePlus 12 Launch Date in India अगर आप वनप्लस के दीवाने हो तो आपके लिए खुश खबरि, वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Oneplus 12 को लॉन्च करने केलिए तैयार है | कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च कर चुका है। अब भारत में इस फोन को लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वनप्लस अपने लुक ,कैमरे और प्रोसेसर के मामले में कई बड़े स्मार्टफोन कंपनियों छक्के छुड़ा देता है। आज हम इस आर्टिकल में वनप्लस 12 का पूरा डिटेल्स में चर्चा करेंगे|

OnePlus 12 Display

वनप्लस के डिस्प्ले काफी अछे और स्मूथ है |  इस फोन में OnePlus 11 से बड़ा स्क्रीन साइज मिलने वाला है। OnePlus 11 में 6.72 इंच मिलते है जबकि OnePlus 12 में उससे भी बड़ी 6.82 इंच का QHD+ 2K LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगी | जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 और स्क्रीन डेंसिटी (510 PPI) में है।

OnePlus 12 Launch Date in India

इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जो की फोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है। स्क्रीन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी शामिल है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले इसको और भी सुन्दर बनता हे|

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC का पावरफुल प्रोसेसर यूज हुआ है। जो की बहुत ही लेटेस्ट और मजबूत प्रोसेसर है।

OnePlus 12 Launch Date in India
OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Camera

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में कैमरा बहुत ही जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।  जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 MP का टेलिफोटो कैमरा, 3x जूम के साथ शामिल है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। इस फोन से 8K @24fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी लेने के लिए सामने की तरफ 32 MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा।| सेल्फी कैमरे से 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

OnePlus 12 Specification

FeaturesOneplus 12Oneplus 11
RAM12 GB8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Internal Storage
256 GB

128GB
Display6.82 inches,
QHD+ 2K LTPO AMOLED
6.7 inches
Super Fluid AMOLED 
Pixel Density510 ppi526 ppi
Resolution1440 x 3168 pixels, 20:9 ratio 1440 x 3216 pixels, 20:9 ratio 
Refresh Rate120 Hz120 Hz
MAIN CAMERA50 MP f/1.6, Wide Angle, Primary Camera,
48 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera,
64 MP f/2.6Telephoto Camera
50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera
48 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera
32 MP f/2.0, Telephoto Camera
FRONT CAMERA32 MP f/2.4, Wide Angle, Primary Camera16 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera
Battery5400 mAh5000 mAh
Launch DateJanuary , 2024Available in Market
OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Battery

OnePlus 12 Launch Date in India

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन OnePlus 12 में 5400 mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिल जाएगा। वनप्लस 11 में पहले 5000 mAh की बैटरी आती थी| इसको चार्ज करने के लिए 100W का Super VOOC Charging सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। चार्जर केबल इस फोन में USB Type-C दिया गया है।

OnePlus 12 Launch Date in India

वनप्लस 12 को चीन में कंपनी के नए फ्लैगशिप फोन के रूप में लॉन्च कर दिया है, जो वनप्लस 11 के उत्तराधिकारी के रूप में आता है। वनप्लस 11 को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। एक इवेंट में, कंपनी के एक अधिकारी ने कथित तौर पर पुष्टि की कि वनप्लस 12 वैश्विक स्तर पर और यूरोप में 23 जनवरी, 2024 को लॉन्च होगा।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Price in India

OnePlus 12 के कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। चीन में इस फोन का कीमत लगभग 4,299 CN¥ है। जिसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 50,600 रुपए के आसपास होता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के अनुसार कंपनी इस फोन को इसी कीमतों के बीच में पेश कर सकती है।

Also Read

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India नयी फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी के साथ Apple की होश उड़ाने वाला है Vivo X100 Pro 5G Launch in India दमदार फीचर्स और तगड़ा रैम के साथ लंच हो राहा है,जानीये क्या है इसमें खास Asus ROG Phone 8 Lunch in India: आसुस के यह फ़ोन तेहेलका मचाएगा, जानिए कब होगा लंच.

Leave a comment