Dunki Drop 6 Banda song out , खबर24घंटे की और एक नयी आर्टिकल में आपका स्वागत है |
Dunki Drop 6 Banda song out
डंकी ड्रॉप 5, ओ माही नामक गाने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का एक नया गाना बंदा जारी किया है, जिसे दिलजीत दोसांझ ने गाया है। यह ट्रैक शाहरुख के किरदार हार्डी का परिचय देता है।दिलजीत दोसांझ ने आगामी शाहरुख खान-स्टारर ‘डनकी’ के लिए ‘बंदा’ नामक एक सनसनीखेज नया ट्रैक जारी किया है। यह गाना दिलजीत के सिग्नेचर स्टाइल और एनर्जी से भरपूर है। ट्रैक रिलीज ने बहुप्रतीक्षित फिल्म में उत्साह की एक अतिरिक्त परत जोड़ दी है। यह ट्रैक शाहरुख के किरदार हार्डी को दर्शकों से परिचित कराने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है।
Table of Contents
Dunki Drop 6 Banda song out !
आज डंकी की और एक गाना रिलीज़ हुयी है | शाहरुख खान ने सोमवार को डंकी ड्रॉप 6 शेयर किया, जो बंदा गाने का प्रमोशनल वीडियो है। इसे प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, गीत कुमार के हैं और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शाहरुख और तापसी अपने लंदन के सपनों को साकार करने के लिए सभी बाधाओं से लड़ते हैं।
Dunki Drop 6 Banda song out
शाहरुख खान ने भी शेयर किया डंकी ड्राप 6 !
आज यानि सोमबार को किंग खान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फ्लिम की और एक गाना शेयर किया है | गाने को लोग बोहट पसंद भी कर रहे है | इस गाने को दलजीत ने गाया है | किंग खान शेयर करते हुए कैप्शन मैं लिखे “तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा, वादों का इरादों का और अपने यारों का यार। एक और साल @दिलजीतदोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है। हार्डी को बांदा बनाने के लिए आपका धन्यवाद और लव यू पाजी हर किसी को प्यार करना चाहिए (एसआईसी)।”
Dunki Drop 6 Banda song out
डंकी की ड्राप की कहानी !
फ्लिम की सुरु होने से ही फलीम को लेके कई चर्चे होरहे है | फ्लिम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा राखी है | मेकर्स ने फैंस को बंधे रखने केलिया ड्राप करके गाना और ट्रेलर रिलीज़ कर रहे है | डंकी ड्रॉप 1, एक टीज़र, शाहरुख के जन्मदिन पर था, इसके बाद डंकी ड्रॉप 2, जिसका गाना लूट पुट गया था। डंकी ड्रॉप 3 का गाना निकले थे कभी हम घर से था और डंकी ड्रॉप 4 फिल्म का ट्रेलर था। डंकी ड्रॉप 5 का गाना ओ माही था और अब, डंकी ड्रॉप 6 का गाना बंदा है।
Dunki Drop 6 Banda song out
डंकी एडवांस टिकेक्ट बुकिंग रिपोर्ट !
डंकी की एडवांस टिकट्स की बुकिंग सुरु हो गयी है | एक रिपोर्ट के अनुसार, डंकी को यूएसए में लगभग 320 स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें 915 शो भी शामिल हैं | टिकट्स की बुकिंग की पहले ही दिन मैं 6514 टिकटें बिक चुकी है | अब भी फ्लिम के एडवांस टिकट्स बुकिंग जारी है |
#Dunki is Trending Better Than PATHAAN in the USA 💥
— CineHub (@Its_CineHub) December 12, 2023
Crosses $90,292 at 328 Locations and on 925 shows ! A total of 6514 tickets have been Sold .
He is ready to ROAR 🦁 #SRK #RajkumarHirani pic.twitter.com/hDmRB1xrj0
Dunki Drop 6 Banda song out
क्या है डंकी की कहानी ?
शाहरुख अपनी अगली फिल्म राजकुमार हिरानी की डंकी इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है | फ्लिम को लेके शाहरुख खान जोरो सोरो से तैयारी मैं लगे है |फ्लिम मैं शाहरुख खान डबल रोल निभा रहे है | डंकी एक कॉमेडी इमोशनल फ्लिम है | इसकी कहानी उन दोस्तों की है जो एक बेहतर जिंदगी के लिए लंदन जाना चाहते है और लंदन जाने केलिए कड़ी चुनौतियों के कैसे पर करते है |
डंकी की कास्ट !
डंकी मैं शाहरुख खान, तापसी पन्नू , विक्की कौसल , बमन ईरानी , जैसे स्टार अपनी शानदार किरदार निभाते नजर आ रहे है | फ्लिम के लिए फैंस मैं क्रेज़ देखने को मिल रही है | अब बस इंतज़ार है फ्लिम की रिलीज़ होने का |
डंकी vs सालार कौन मरेगा बजी ?
राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और संदीप रेडी बंगा की ‘सालार’ दोनों ही एक दिन के अंतर मैं रिलीज़ होने वाली है | डंकी 21 दिसंबर को और सालार 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है | डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फील है | और सालार एक एक्शन थ्रिलर फली है | दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है | दोनों ही फ्लिम को लेके लोग बड़े एक्ससाइटेड दिख रहे है | अब फ्लिम के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा कौन कितनी कमाई करती है |
Also Read :
Dunki Advance Booking Report: रिलीज़ से पहले ही शाहरुख खान की ‘डंकी’ यूएसए में मचाई धमाल, एडवांस बुकिंग में कमाई इतने करोड़ | Top 10 OTT Release 2023 : 2023 के दस बेहतरीन फ्लिम और सीरीज जो आपको देखना चाहिए | Bagheera Teaser out : श्री मुरली की नयी फ्लिम बघीरा का टीज़र आउट , फैंस ने श्री मुरली को काहा इंडियन बैटमैन !