Showtime First Look out : करन जोहर की नयी सीरीज जो नेपोटिसिम और कलाकारों  के स्ट्रगल के ऊपर आधारित है |

Showtime First Look out, खबर24घंटे की और एक नयी बेहतरीन आर्टिकल मैं आपका स्वागत है | हम इस आर्टिकल में करन जोहर की नयी सीरीज की बारे मैं बात करने जा रहे है |

Showtime First Look out

Showtime First Look out

बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिसम की बहस के बीच करण जौहर ने ‘शोटाइम’ नाम से अपनी नई वेब सीरीज का फर्स्ट लुक डिज़्नी+हॉटस्टार पे जारी किया है। इमरान हाशमी, मौनी रॉय, श्रिया सरन और कई अन्य सेलेब्स अभिनीत, ‘शोटाइम’ में पहली बार हिंदी फ्लिम इंडस्ट्री की बारीकियों पर बानी सीरीज जैसे प्रतीत होता है | आये जानते है शोटाइम के बारे मैं |

Showtime First Look out !

करन जोहर की नयी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ की पहली लुक आज रिलीज़ कर दिया गया है | करन की यह सीरीज पहले से ही काफी चर्चे मैं थी | अब लोगो का इंतज़ार ख़तम करते हुए सीरीज की पहली लुक को लोगो के साथ शेयर किया गया है | डांस फ्लोर पर मौनी रॉय के शानदार लुक के साथ फर्स्ट लुक टीज़र की शुरुआत होती है ।

Showtime First Look out

 फ्लिम इंडस्ट्री के जाने मने कलाकार   इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह भी टीजर मैं नजर आरहे है । टीज़र में हाशमी कहते हैं, “नेपोटिज्म के मुखोटे के पीछे आखिर में हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है।” हालांकि, नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाया गया किरदार कहता है, ”सिनेमा धंधा नहीं, धरम है साड्डा।” फिर टीज़र में किरदार एक-दूसरे से उलझते नजर आते हैं। टीजर के रेलासे होते ही सीरीज के चर्चे बाद गए है |

करन जोहर ने किया शोटाइम का फर्स्ट लुक शेयर !

फ्लिम मेकर करन जोहर की प्रोडूस की गयी नयी वेब सीरीज शोटाइम ओटीटी प्लात्फ्रोम डिस्नी प्लस हॉटस्टार मैं रिलीज़ होने वाली  है | होतसटर की जनि मणि शो कॉफ़ी विथ करन मैं करन जोहर होस्ट कर रहे है | अब उनकी नयी वेब सीरीज भी कुछ ही दिन  मैं रिलीज़ होने वाली है | शोटाइम की पहली लुक को कारन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन मैं लिखा  ‘लाइट, कैमरा और एक्शन जैसी दुनिया में आपका स्वागत है!’

Showtime First Look out

Showtime Cast !

इमरान हासिम की नयी वेब सीरीज शोटाइम में वह लीड रोल मैं नजर आरहे है | उनकी किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया है | इमरान को हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ-स्टारर टाइगर 3 में मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा गया था | उनकी एक्टिंग की तारीफ लोग अभी तक कर रहे है | शोटाइम की टीजर की सुरुवात मोनी रॉय की डांस से सुरु हुयी थी |

Showtime First Look out

Showtime First Look out

 उनकी यह ग्लेमर से भरे लुक फैंस को काफी पसंद आयी है | ब्रह्मास्त्र में मुख्य प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने के बाद मौनी रॉय ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया था | नसीरुद्दीन भी सीरीज मैं नजर आरहे है उनकी ताज मैं  निभाई हुयी अकबर की भूमिका को लोगो ने बहोत प्रसंसा किया था | उनके साथ महिमा मकवाना , संदीपभाजक जैसे कलाकर भी नजर आरहे है |

शोटाइम को मिला कुछ ऐसा रिएक्शन !

शोटाइम की टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर जोरो सोरो से चर्चा होने लगा है | वेब सीरीज के टीजर  काफी लाइम लाइट बटर रही है | सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज़ होते ही फैंस ने कई साडी कमेंट किया है | सृष्टि बहल आर्य ने टीज़र पर प्रतिक्रिया दी, “धमाकेदार लग रहा है!!!” एक प्रशंसक ने टीज़र पर टिप्पणी की, “यह बहुत अद्भुत लग रहा है। उनकी कई रिलीज के साथ ‘इमरान’ टाइमलाइन में वापस आकर खुशी हुई। वह निश्चित रूप से खेल में वापस आ गया है और कैसे!!” एक अन्य ने लिखा, “इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।” अब लोगो को बस सीरीज की रिलीज़ का इंतज़ार है |

Also Read :

The Family Man 3 Release Date: सीजन 2 धमाल के बाद अब इंतजार है सीजन 3 का, जानिए कब आ राहा है ये सीरीज? Dunki Drop 6 Banda song out: फ्लिम रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले डंकी ड्राप 6 आउट , दलजीत ने दिया अपनी बेहतरीन आवाज | December Christmas upcoming movies 2023: आगे रिलीज़ होने वाले फ़्लीम्स आपकी  क्रिश्मस को करदेंगे धमाकेदार ! Bagheera Teaser out : श्री मुरली की नयी फ्लिम बघीरा  का टीज़र आउट , फैंस ने श्री  मुरली को काहा इंडियन बैटमैन ! Ravi Teja’s Mr Bachchan First look out: मिस्टर बचन की पहली लुक आई सामने, अमिताभ बचन से इंस्पायर हुए रवि तेजा!

Leave a comment