Samsung Galaxy A15 5G: 5000 mAh बैटरी की यह बजट सैमसंग फ़ोन घर ले जाये सिर्फ 19000 में|

Samsung Galaxy A15 5G: सैमसंग ने 2023 के अंत होने से पहले ही अपने दो नए फ़ोन Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को लंच कर दिया है| हम इस आर्टिकल में Samsung Galaxy A15 5G की पूरी जानकारी लेने वाले हैं | इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SoC का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह फ़ोन 50 mp के कैमरा और 5000 mah के बैटरी के साथ आएगा | चलिए इसके दूसरे फीचर्स के बारे में जानते है

Samsung Galaxy A15 5G

Samsung Galaxy A15 5G Price in India

Samsung Galaxy A15 5G को मंगलवार यानि 26 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च किया गया। Samsung Galaxy A 15 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है | 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है। सैमसंग कंपनी ने एसबीआई कार्ड से सैमसंग हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट दे रही है। A-सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदे जा सकते हैं लेकिन रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy A15 5G Display

कंपनी के अपनेफोन Samsung Galaxy A15 5G में भी काफी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी की है। इस फोन में 6.5 इंच की बड़ी सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। जिसकी पिक्सल डेनसिटी (396 पीपीआई) और रेजोल्यूशन साइज 1080 x 2340 है। साथ ही 90hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जो स्मार्टफोन में अच्छी तरह से काम करता है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है|

Samsung Galaxy A15 5G Processor

sources- samsung

Galaxy A15 5G में प्रोसेसर भी काफी अच्छा है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो 6nm ओक्टा कोर साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है |

Samsung Galaxy A15 5G Camera

sources- samsung

जहां तक कैमरे का सवाल है, सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है; एक 5-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और एक 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा। यहां एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध हैं। प्राइमरी कैमरा आपको 1920×1080 @ 30 फ्रेम प्रति सेकंड में वीडियो रिकॉर्ड करने की भी अनुमति देगा। इस फोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 13 MP का वाइड एंगल लेंस भी है। सेल्फी कैमरा आपको 1920×1080 @ 30 फ्रेम प्रति सेकंड में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है|

Samsung Galaxy A15 Battery

इस फोन में जान फूंकने के लिए 5000mAh Li-ion का बड़ा बैटरी दिया गया है| साथ ही 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला USB टाइप-C केबल मिलेगा। फुल चार्ज होने पर इस फोन की बैटरी लाइफ 44 घंटे टॉक टाइम की है।

sources- samsung

Specifications

FeaturesSpecifications
ModelSamsung Galaxy A15 5G
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPU6nm Octa core
DisplaySuper AMOLED
Screen Size6.5 inches
Resolution1080 x 2340 pixels
Aspect Ratio19.5:9
Pixel Density396 ppi
Brightness800 nits
Refresh Rate90 Hz
MAIN CAMERA 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera
5 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera
2 MP f/2.4, Macro Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
FRONT CAMERA13 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Battery5000 mAh Li-ion
ChargerYes, Fast, 25W
ColoursBlue, Light Blue, Blue Black
Launch date26-12-2023
Price19,499.00
Samsung Galaxy A15 Specification

Also Read

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India नयी फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी के साथ Apple की होश उड़ाने वाला है OnePlus 12 Launch Date in India: तगड़ा फीचर्स और कैमरा के साथ आ रहा है फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भूचाल मचाने

आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करें और ऐसी बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारे साथ Khabaar24ghnate.com से जुड़े रहें|

Leave a comment