Fighter Box Office Collection : फाइटर फ्लिम ने पांचवां और छठवें दिन में की बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई |

Fighter Box Office Collection Day 5 & 6, आप सभीको खबर24घंटे की और एक नयी आर्टिकल में स्वागत करते है | इस आर्टिकल में फाइटर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बारे मैं बात करने वाले है | आसा करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आएगी |

Fighter Box Office Collection
Fighter Box Office Collection

लोगो के काफी इंतज़ार करने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की गयी फ्लिम फाइटर अब सिनेमा घरों मैं रिलीज़ हो चुकी है | लोगो ने फ्लिम की टीज़र, फर्स्ट लुक और ट्रेलर  को बहोत पसंद आयी थी | अब फ्लिम की रिलीज़ के बाद लोगो ने फ्लिम को भी बहोत पसंद आरही है | फ्लिम को लेके लोगो के बिच क्रेज़ देखने को मिल रही है | फाइटर ने अपनी पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन सुरु कर दी है | आये जानते है फ्लिम की पांचवां और छठवें दिन की बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के  बारे मैं |

Fighter Box Office Collection Day 1

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की गयी फ्लिम फाइटर 25 जनवरी की सिनेमा घर मैं रिलीज़ हुई थी | फ्लिम ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अछि कमाई सुरु कर दी है | फ्लिम ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुलमिलाके 22.5 करोड़ की कमाई  की है | वर्ल्डवाइड में फ्लिम ने 35.00 करोड़ की कमाई की है |

Fighter Box Office Collection Day 2

फाइटर ने अपनी दूसरे दिन भी अछि कमाई की है | फ्लिम ने अपने दूसरे दिन कुलमिलाके 39.5 करोड़ की कमाई की है | और वर्ल्डवाइड की कमाई की बारे मैं बात करे तो फ्लिम ने कुलमिलाके 96 करोड़ की कमाई की है |  

Fighter Box Office Collection Day 3

फाइटर की तीसरे दिन की बात करे तो फ्लिम ने शनिवार को कुलमिलाके 27.5 करोड़ की कमाई की है | और वर्ल्डवाइड की कमाई की बारे मैं बात करे तो फ्लिम ने कुलमिलाके 107.50 करोड़ की कमाई की है |  

Fighter Box Office Collection Day 4

फाइटर की चौथे दिन की बात करे तो फ्लिम ने रविबार को कुलमिलाके 29 करोड़ की कमाई की है | वर्ल्डवाइड की कमाई की बारे मैं पता नहीं चला है |

Fighter Box Office Collection Day 5

फाइटर की पाँचवाँ दिन की बात करे तो फ्लिम ने सोम्बार को कुलमिलाके  8 करोड़ की कमाई की है | वर्ल्डवाइड की कमाई की बारे मैं पता नहीं चला है

Fighter Box Office Collection Day 6

फाइटर की छठवें दिन की बात करे तो फ्लिम ने मंगलवार को कुलमिलाके 7.5 करोड़ की कमाई की है | वर्ल्डवाइड की कमाई की बारे मैं पता नहीं चला है

Day Collection
Day 122.5 Cr
Day 239.5  Cr
Day 327.5 Cr
Day 429 Cr
Day 58 Cr
Day 67.5 Cr
Total 134 Cr

Fighter Review

फिल्म की कहानी दमदार है और सिद्धार्थ ने इसे पर्दे पर जीवंत करने का शानदार काम किया है। दूसरी ओर, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, विजुअल इफेक्ट्स और सिनेमैटोग्राफी सभी में सुधार हुआ है। लेकिन फिल्म की पटकथा कुछ बिंदुओं पर ख़राब हो जाती है। फिल्म का साउंडट्रैक भी सामान्य है।

कुछ गाने फिल्म को धीमी गति से आगे बढ़ाते हैं। संपादन की मेज पर, फिल्म की अवधि को पंद्रह मिनट तक कम किया जा सकता था। अभिनय की बात करें तो, दीपिका पादुकोण “पठान” के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापस आ गई हैं और ऋतिक रोशन एक लड़ाकू पायलट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अनिल कपूर ने सराहनीय अभिनय किया।

Fighter Cast

Fighter Box Office Collection
Fighter Box Office Collection Day 5 & 6

फ्लिम में एक बड़ी कलाकारों का टोली शामिल है | फ्लिम में ऋतिक रोसन, दीपिका पादुकोन, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख जैसे कलाकार देखने को मिल रहे है |

फ्लिम की कहानी

कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले में चालीस जवान शहीद हो गए. इस हमले के पीछे कुख्यात आतंकवादी अज़हर अख्तर (ऋषभ साहनी) का हाथ है। भारतीय वायुसेना को आतंकियों को माकूल जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी (दीपिका पादुकोण), स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज (करण सिंह ग्रोवर), और स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बाश (अक्षय ओबेरॉय) लड़ाकू पायलट हैं।

Fighter Box Office Collection Day 5 & 6
Fighter Box Office Collection

इस मिशन को अंजाम देने के लिए ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) को। इस मिशन में कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया गया है. बौखलाई पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय हवाई अड्डों पर हमला कर देती है, जिसका भारतीय वायुसेना मुंहतोड़ जवाब देती है. इस झड़प में दो भारतीय पायलट ताज और बैश एलओसी पार कर जाते हैं और पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिए जाते हैं। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा.

Also Read :

Fighter Box Office Collection Day 4: फाइटर फ्लिम ने चौथे दिन में की बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई |

Fighter Box Collection: फाइटर फ्लिम के पहले दिन से लेके तीसरे दिन तक की बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई |

Main Atal Hoon Box Office Collection Day 7: पंकज त्रिपाठी की फ्लिम मैं अटल हूँ ने सातवीं दिन मैं बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई |

HanuMan Box Office Collection Day 13: हनुमान ने तेरहवां दिन मैं बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई |

Leave a comment