Fighter Movie OTT Release Date:सिनेमाघरों के बाद OTT पर धूम मचाने आ रहा है फाइटर, जानिए कब और किस एप्प पर देख सकते है ये फिल्म ?

Fighter Movie OTT Release Date: डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्ट की गयी फ्लिम फाइटर अब सिनेमा घरों मैं रिलीज़ हो चुकी है | लोगो ने फ्लिम की टीज़र, फर्स्ट लुक और ट्रेलर  को बहोत पसंद आयी थी | 25 जनवरी को रिलीज हुई इस हवाई ऐक्शन फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ऋतिक और दीपिका की दमदार केमिस्ट्री ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।

Fighter Movie OTT Release Date
Fighter Movie OTT Release Date

और तो और, ‘फाइटर’ साल 2024 में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है।इतनी बड़ी सफलता के बाद, हर कोई सोच रहा है कि वे इस अद्भुत फिल्म को घर पर ओवर-द-टॉप (ओटीटी) पर कब और कहाँ देख सकते हैं(Fighter Movie OTT Release Date)।

Fighter Movie OTT Release Date ‘फाइटर’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

सिनेमा लवर्स “फाइटर” को पसंद कर रही है, जो सिनेमाघरों में काफी हलचल मचा रही है। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के विशिष्ट पायलटों की कहानी बताती है जो संकट का सामना करते हुए एक टीम के रूप में एक साथ आते हैं जिन्हें “एयर ड्रैगन्स” के रूप में जाना जाता है। इस शानदार देशभक्ति फिल्म की ओटीटी रिलीज (Fighter Movie OTT Release Date)का प्रशंसकों द्वारा काफी इंतजार किया जा रहा है।

Fighter Movie OTT Release Date

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। हालांकि, अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन खबरों की मानें तो ये फिल्म इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। फिलहाल, इसकी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फ्लिम की कहानी

कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले में चालीस जवान शहीद हो गए. इस हमले के पीछे कुख्यात आतंकवादी अज़हर अख्तर (ऋषभ साहनी) का हाथ है। भारतीय वायुसेना को आतंकियों को माकूल जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी (दीपिका पादुकोण), स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज (करण सिंह ग्रोवर), और स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बाश (अक्षय ओबेरॉय) लड़ाकू पायलट हैं।

Fighter Movie OTT Release Date

स मिशन को अंजाम देने के लिए ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) को। इस मिशन में कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया गया है. बौखलाई पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय हवाई अड्डों पर हमला कर देती है, जिसका भारतीय वायुसेना मुंहतोड़ जवाब देती है. इस झड़प में दो भारतीय पायलट ताज और बैश एलओसी पार कर जाते हैं और पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिए जाते हैं। इससे आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा.

Fighter Cast

फ्लिम में एक बड़ी कलाकारों का टोली शामिल है | फ्लिम में ऋतिक रोसन, दीपिका पादुकोन, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख जैसे कलाकार देखने को मिल रहे है |

Also Read :

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya box office collection day 2: कृति सेनन और सहीद कपूर की फ्लिम ने दूसरे दिन में की इतनी कमाई |

Lal Salaam box office collection day 2: रजनीकांत की स्टार्रर फली लाल सलाम ने दूसरे दिन में की इतनी कमाई |

Lal Salaam OTT Release date: जेलर के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की ये धमाकेदार फिल्म आ रहा है OTT पर, जानिए कब!

Leave a comment