Happy Birthday Salman Khan, खबर24घंटे की और एक नयी आर्टिकल मैं आपका स्वागत है |
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान जिंदगी के और एक नयी साल मैं कदम रखे है । बुधवार, 27 दिसंबर को वह अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है । अपनी जन्मदिन का पालन करते हुए, सलमान ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ इस खास दिन को मनाया है , जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान को अपनी भतीजी आयत के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए देखा गया है , जबकि परिवार के सदस्य इकट्ठा होकर जोर-जोर से बधायाँ दे रहे थे ।
कई सारे स्टार ने दी बधाई, Happy Birthday Salman Khan |
सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर कई सारे स्टार ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनको जन्मदिन की बधायाँ दी है |
बॉबी देओल (Bobby Deol)
Happy Birthday Salman Khan
बॉबी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शियर करते हुए कैप्शन मैं लिखा मामू आई लव यू |
सोनम कपूर(Sonam Kapoor)
Happy Birthday Salman Khan
सोनम कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनकी और सलमान की फ्लिम प्रेम रतन धन पायो की एक फोटो शियर करते हुए कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे सलामन , यू अर थे बेस्ट |
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)
Happy Birthday Salman Khan
रितेश देशमुख ने एक फोटो शेयर किया है जिसमे सलमान और उनके साथ जेनेलिया ही है | और कैप्शन मैं लिखा है आपका जीवन प्यार, हँसी और खुशियों से भरा रहे। आज आपके जन्मदिन पर और हर दूसरे दिन मैं केवल आपके लिए शुभकामनाएं देता हूं |
भाग्यश्री (Bhagyashree)
Happy Birthday Salman Khan
भाग्यश्री ने भी अपने सोशल अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन मैं लिखा मेरे दोस्त ! दोस्त को प्यार भरा हैप्पी बर्थडे , हमेसा खुस रहो |
फ्लिम इंडस्ट्री में केसा रहा उनका अबतका सफर ?
अगर आप सलमान के करियर ग्राफ को देखें, तो उन्होंने मैंने प्यार किया के साथ एक बड़ी धमाकेदार एंट्री की और उसके बाद उन्होंने कुर्बान, साजन जैसी कुछ प्रेम कहानियों के साथ काम किया | फिर पारिवारिक कॉमेडी का दौर आया, जहां उन्होंने हम आपके हैं कौन जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दीं और फिर डेविड धवन के साथ जुड़वा, बीवी नंबर 1 जैसी फिल्मों के साथ काम किया। इसके बाद उन्हें युवराज और कुछ अन्य फिल्मों से असफलता मिली, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं चलीं।इसके बाद उन्होंने दबंग और वांटेड के साथ एक और ऊंचाई हासिल की और इसके साथ उनकी फैंस फोल्लोविंग बढ़ती ही चालीगयी | हाली मैं उनकी फ्लिम टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बोहत अछि कमाई की है |
सलमान खान की अपकमिंग फ्लिम |
सलमान खान को हाल ही में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ YRF की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था। वह लंबे समय के बाद एक बड़ी हिट देने में कामयाब रहे। आगे आनेवाले साल मैं Salman की कई सारी मूवी रिलीज़ होने वाली है | 2024 मैं सलमान की फ्लिम Sooraj Barjatiya (Prem ki Shaadi) दिवाली मैं आनेवाली है | The Bull( Dharma’s next) क्रिसमस पर आनेवाली है | 2025 मैं Katrina Kaif के साथ Tiger vs Pathaan आनेवाली है | उसीके साथ Dabangg 4 भी अनेका न्यूज़ सुनने मैं आया है |
Also Read :
Merry Christmas Title Song: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का फ्लिम मेर्री क्रिसमस का टाइटल संग हुआ रिलीज़ | Main Atal Hoon first song Desh Pehle out: मैं अटल हूँ का पहला गाना ‘देश पेहले’ अटल बिहारी बाजपेयी की 99 जयंती पर हुआ रिलीज़ | Arbaaz Khan and Shura Khan Marriage: एक – दूसरे के हुए अरबाज़ और शूरा, भाई की सादी मैं जमकर नाचते हुए दिखे सलमान खान | Sushant Singh Rajput Biopic: क्या फ़्लीम्केर संदीप सिंह बनाने वाले है सुशांत की बायोपिक, आये जानते है क्या कहा संदीप सिंह ने |