KIA की इस एसयूवी ने किया सबका दिमाग खराब, इतनी सस्ती कीमत पर किया लांच, हुंडई,टाटा और महिंद्रा का उड़ा होश!

Kia Sonet facelift price: किआ मोटर्स ने इंडिया में आखिरकार बहुप्रतीक्षित सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है| इसके साथ ही उसकी हर एक वेरिएंट की कीमत भी सामने आ चुकी है| किआ सोनेट अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा फीचर्स और लक्ज़री देने वाला कार था, लेकिन Kia Sonet facelift कार अब् भारतीय बाजार में सबसे कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स और लक्ज़री के साथ आने वाला एसयूवी बन गया है|

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Price in India All Variant

Kia Sonet facelift की कीमत भारतीय बाजार में बेस वैरिएंट 7.99 लाख से शुरू होकर इसका टॉप वेरिएंट 15 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाता है| फेसलिफ्ट के साथ, Sonet की बेस वैरिएंट कीमत 20,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 80,000 रुपये तक महंगा हो गया है।

Variant1.2 litre Petrol MT 1-litre Turbo-petrol iMT 1-litre Turbo-petrol DCT 1.5-litre Diesel MT 1.5-litre Diesel iMT 1.5-litre Diesel AT
HTERs 7.99 lakhRs 9.79 lakh
HTKRs 8.79 lakhRs 10.39 lakh
HTK+Rs 9.90 lakhRs 10.49 lakhRs 11.39 lakh
HTXRs 11.49 lakhRs 12.29 lakhRs 11.99 lakhRs 12.60 lakhRs 12.99 lakh
HTX+Rs 13.39 lakhRs 13.69 lakhRs 14.39 lakh
GTX+Rs 14.50 lakhRs 15.50 lakh
X-LineRs 14.69 lakhRs 15.69 lakh
Kia Sonet Facelift Price Table by Cardekho.com

Kia Sonet facelift 2024: Design

सामने की तरफ, नई पीढ़ी किआ सोनेट में नए हनी क्रोम पैटर्न ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलाइट सेटअप और एक नई वेंट सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक नई डिज़ाइन की गई फ्रेंड प्रोफ़ाइल है। एसयूवी में क्रोम फिनिश का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। जहां साइड प्रोफाइल में इसे नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है, वहीं इसके टॉप पर ब्लैक रूफ रेल्स के साथ ब्लैक आउट पिलर भी दिए गए हैं।

पीछे की तरफ भी इसे नया डिजाइन किया गया कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ सिल्वर स्किड प्लेट और रीयर स्टॉप लैंप माउंट मिलता है। यह पुराने जनरेशन की तुलना में अब और अधिक स्पोर्टी बन गई है।

Kia Sonet facelift 2024: Features

Kia Sonet Facelift Price

अंदर, अपडेटेड सब-फोर-मीटर एसयूवी एक नए सेंटर कंसोल, नए एसी पैनल और वेंट, रंगीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा से लैस होगी। इसके अलावा ऑफर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो , एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी  कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी होगा।

Kia Sonet Facelift 2024 Engine

सॉनेट फेसलिफ्ट मौजूदा 83hp, 115Nm, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, एक 120hp, 172Nm, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 116hp, 250Nm, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल त्ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल त्ट्रांसमिशन को बरकरार रखेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें क्रमशः 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक त्ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक त्ट्रांसमिशन भी मिलेगा।

Kia Sonet Facelift 2024 Safety features

सेफ्टी फीचर में इसे लेवल वन एडीएएस तकनीक से संचालित किया गया है, जिसमें बेहतरीन 11 फीचर्स पेश किए गए हैं। इसमें सामने की टक्कर की चेतावनी, सामने की टक्कर से बचाव, सामने की टक्कर से बचाव सहायता साइकिल पैदल यात्री, लेन कीपिंग, लाइन से बाहर की चेतावनी, लाइन पर वापसी की चेतावनी, स्वचालित हाई बीम सहायता, ड्राइवर की चेतावनी शामिल है। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स में इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।

Kia Sonet Facelift Price

Rivals

फेसलिफ्टेड सोनेट का मुकाबला Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Nissan Magnite से है।

Also Read

Hyundai Creta offer नए साल के पहले ही महीने में मिल रहा है 50 हजार की भारी भरकम छूट जानिए पूरी डिटेल्स

Tata Punch EV Booking Start जबरदस्त लुक और रेंज के साथ हो गया लांच EV सेक्टर में कोहराम मचने, अभी बुक करें सिर्फ 21000 रुपये में|

Leave a comment