MG Astor 2024 launch MG मोटर्स ने नए साल की आरम्भ में ही अपने Astor की एक नए Facelift को लांच कर दिया हैं| ये गाड़ी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक से लैस है | MG मोटर्स की Astor भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर अति है| 2021 में लांच हुआ ये एस्टर, AI टेक्नोलॉजी और ADAS तकनिकी के साथ आने वाला पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी था| अभी इंडियन मार्केट में बहुत सारे कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियां अब ADAS तकनिकी सपोर्ट करती है जिसका आरम्भ MG मोटर्स ने किया था
MG Astor 2024 में हमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलता है, इसी वजह से इसका कीमत में थोड़ा बढ़ोतरी हुई है जिसके पूरी जानकारी आगे इस आर्टिकल में आपको मिल जायेगा
Table of Contents
MG Astor 2024 launch Price in India
भारतीय बाजार में अब एस्टोर की कीमतअब 9.98 लाख रुपये से 17.90 लाख रुपये तक हैं (एक्स शोरूम पैन इंडिया)| एमजी ने एस्टोर के पूरे वेरिएंट लाइनअप को नया रूप दिया है, पहले पेश किए गए स्टाइल वेरिएंट को अधिक किफायती स्प्रिंट वेरिएंट के साथ प्रतिस्थापित किया है। एस्टोर की शुरुआती कीमत अब पहले की तुलना में 84,000 रुपये कम है, जो इसे भारत में सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बनाती है।
ध्यान दीजिये MG Astor के डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के लिए ग्राहकों को 20,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे|
पहले एस्टोर के टॉप-स्पेक टर्बो-पेट्रोल सेवी वेरिएंट की कीमत 18.68 लाख रुपये थी और अब अपडेटेड सेवी प्रो ट्रिम की कीमत 17.90 लाख रुपये है, जो पहले से 78,000 रुपये कम है।
Variant | Price |
Petrol Manual | |
Sprint | Rs 9.98 lakh |
Shine | Rs 11.68 lakh |
Select | Rs 12.98 lakh |
Sharp Pro | Rs 14.41 lakh |
Petrol Automatic (CVT) | |
Select | Rs 13.98 lakh |
Sharp Pro | Rs 15.68 lakh |
Savvy Pro (with Ivory interior) | Rs 16.58 lakh |
Savvy Pro (with Sangria interior) | Rs 16.68 lakh |
Turbo-Petrol Automatic | |
Savvy Pro | Rs 17.90 lakh |
अगर आप इस नए साल में एक बेहतरीन फीचर्स और स्टाइल से लैस कॉम्पैक्ट सुव की तलाश कर रहे हैं तो नए MG Astor 2024 launch आपके लिए एक सठिक चॉइस होगा |
MG Astor Features
Mg Astor 2024 में बहुत सारे नए अपडेट फीचर्स दिए गए है| इसमें 10.01 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की अब सभी वैरिएंट में मानक रूप में दिया जायेगा इसमें हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसकी इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्ट 2.0 यूआई को सपोर्ट करता है| इसमें मौसम, समाचार और इसके अलावा कैलकुलेटर के साथ और कई फीचर्स वॉइस एसिस्ट कमान के साथ आते हैं। इसके साथ ही से वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और बेहतरीन मोबाइल कार कनेक्टिविटी की तकनीकी भी मिलती है।
अन्य हाईलाइट में इसे सिक्स स्टेप पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीट, कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है।
MG Astor Engine
हालाँकि, बोनट के नीचे कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ संचालित है। यह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित है जो 110 bhp और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा यह 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित होता है जो 140 bhp और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन विकल्प छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
MG Astor Safety Features
सुरक्षा सुविधाओं में ADAS तकनीक शामिल है जिसमें अनुकूली क्रूज़ नियंत्रण, सामने और पीछे की टक्कर से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन कीपिंग और ट्रैफ़िक अलर्ट जानकारी शामिल है। उपलब्ध है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और खासतौर पर सर्दियों के लिए हीटेड ORVM मिलता है।
MG Astor Rivals
इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq से है।
Also Read
Hyundai Creta Facelift Booking start बस 25000 रुपये दे कर बुकिंग करें अपनी ड्रीम कार को