Nubia Red Magic 9 Pro Plus: गेमिंग फोन में राज करने आ राहा है येस्मार्ट फ़ोन, जानिए इसका फीचर्स

Nubia Red Magic 9 Pro Plus

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: आप जल्द ही इस दमदार स्मार्टफोन को भारत में खरीद पाएंगे।अगर आप गेमखेलना पसंद करते हैं और गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए परफेक्ट है।बेहतर गेमिंग प्रदर्शन के लिए, इस फोन में एक शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है जो की गेमिंग करने के लिए बहुत बढ़िया है। कब लॉन्च होगा ये फोन और क्या हैं अन्य  फीचर्स जानने के लिए अंत तक बने रहिए।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: Display

Nubia के इस फोन में आपको 6.8 इंच 1116×2480 Px, (400 PPI) का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। साथ ही इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा और इसका बेज़ल-लेस डिस्प्ले आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा | इसमें 1600 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है जो आपको धुप पे देखने में कोई परेशानी नहीं होगा

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: Front & Rear camera

इस दमदार गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus पे परफॉरमेंस के इलाबा , कैमरा भी बेहतरीन दिया गया है |  इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। 8K 30fps का सुविधा दिया गया है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus

वहीं इस फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सामने की ओर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps का सुविधा मिल रहा है। यदि आप गेमिंग के साथ साथ वीडियो भी बनाना चाहते हैं, आपके लिए तो ये फोन ही काफी होगा; वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक अलग कैमरा खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: Features

Nubia Red Magic 9 Pro Plus पे तगड़ा परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है| यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित Redmagic OS पर काम करता है। और दूसरे फीचर्स की बात करे तो यह फ़ोन वाईफाई 7, यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ V 5.3, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 mm ऑडियो जैक, एक आईआर ब्लास्टर और बहुत कुछ सपोर्ट करते हैं।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: Battery

Nubia के इस फोन में बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5500 mAh लिथियम पोलिमर का पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा। साथ में चार्जिंग के लिए 165W का फास्ट चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 35 से 40 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर आप इस फोन को 11 घंटे से लेकर 12 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: Specification

FeaturesSpecification
RAM16GB
Internal Storage256GB upto 1 TB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display6.8-inch 1.5K OLED BOE Q9+ display,
120Hz refresh rate, 1600nits peak brightness
Resolution 1116 x 2480 pixels, 400ppi
Rear camera50MP primary sensor,  50MP ultra-wide sensor,
2MP macro camera
Front cameraFront Selfie Camera 16 MP Wide Angle
OSAndroid 14-based Redmagic OS
Battery5,500mAh with 165W fast charging tech
Color OptionBlack & White
Release Date9 May 2024(expected)
PricesRs. 65,390 (Expected)
Nubia Red Magic 9 Pro Plus

Nubia Red Magic 9 Pro Plus: इंडिया में इसका कीमत और कब होगा लंच!

कब लॉन्च होगा ये दमदार गेमिंग स्मार्टफोन? कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कई मशहूर टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक यह फोन आने वाले साल 2024 में 9 मई को लॉन्च किया जा सकता है। आइए बात करते हैं गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus की कीमत के बारे में। तो इस फोन को भारतीय बाजार में करीब 65,390 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत मशहूर टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक है। लॉन्च के बाद कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Also Read :

Ola S1 X Discount: ola ने इस मॉडेल पर दे रही 20000 की बड़ी डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर छूट ना जाये!   New Realme GT 5 Pro launch: आ राह है धमाल मचाने को जानिए इसकी स्पेक्स और कीमत | इंडिया में होगी लंच?

Leave a comment