Salaar movie , खबर24घंटे की और एक नयी आर्टिकल मैं आपका स्वागत करते है |
एनिमल की तरहा प्रभास के अपकमिंग फ्लिम सालार को लेके लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है | फ्लिम की लुक और ट्रेलर को लोगो ने बहोत पसंद किया है | अब कुछ दिनों के बाद फ्लिम रिलीज़ होने वाली है | हाली मैं फ्लिम के मेकर्स ने फ्लिम की सार्टिफिकेट को लेके खुलासा किया है | आये जानते है फ्लिम के बारे मैं |
Table of Contents
सालार को मिली सेंसर से ‘ए‘ सार्टिफिकेट |
साउथ सुपर स्टार प्रभास की अपकमिंग फ्लिम को लेके फैंस कई दिनों से इंतज़ार कर रहे है | इस फ्लिम की ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुयी थी | फ्लिम की ट्रेलर को लोगो ने बहोत पसंद किया है | अब फ्लिम की मेकर्स ने फ्लिम की सार्टिफिकेट को लेके ऐलान किया है | एनिमल की तरहा सालार को भी सेंसर ने ‘ए’ सार्टिफिकेट दिया है | ट्रेलर से ही पता चल रहा है की फ्लिम मैं एक्शन भर पुर है | अब फैंस को बस फ्लिम की रिलीज़ की इंतज़ार है |
Salaar movie
सालार ट्रेलर आउट !
सालार की ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज़ हुयी थी | ट्रेलर रिलीज़ के साथ फ्लिम को लेके चर्चे बढ़ गए है | हाली मैं रिलीज़ हुयी फ्लिम की ट्रेलर में इसके एक्शन सीन की एक झलक दी गई है। ‘केजीएफ’ के निर्देशक प्रशांत नील पहले ही दमदार एक्शन का प्रदर्शन कर चुके हैं। सालार का एक्शन भी कथित तौर पर अगले स्तर का है। सालार की ट्रेलर 24 घंटे मैं सबसे ज्यादा देखे जाने वाली ट्रेलर है | ट्रेलर रिलीज़ होने की एक ही दिन मैं 116 मिलियन व्यूज मिले थे |
Salaar movie
सालार की सफलता प्रभास के लिए क्यों जरुरी है ?
प्रभास अपनी फिल्मों बाहुबली–द बिगिनिंग और बाहुबली 2–द कन्क्लूजन के बाद अखिल भारतीय स्टार बन गए थे, दोनों मशहूर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। उनकी पिछली फ्लिम आदिपुरुष फ्लोप होती थी | लगभग 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत बॉक्स ऑफिस पर कुल 288.15 करोड़ रुपये की कमाई की। उनकी और दो फ्लिम साहो और राधे स्याम भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई कर नहीं पायी थी | प्रभास की या फ्लिम सालार हिट को लेके प्रभास और उनकी फैंस आस लगाए हुए है |
क्या है सालार की कहानी ?
निर्देशक प्रशांत निल ने एक इंटरव्यू मैं कहा था की सालार दोस्ती के ऊपर फिल्माया गया है | फ्लिम मैं दो दोस्तों की कहानी दर्शाया गया है | दो दोस्त कुछ ही दिन मैं उनकी दोस्ती दुश्मनी मैं बदलजाति है | उसीके साथ उन्होंने कहा था की फ्लिम दो हिसो मैं बाटी हई है | कहानी को दो हिसो मैं दिखने की कोसिस कर रहे है | सालार के ट्रेलर मैं भी दोस्ती की झलक देखने को मिल रही है |
Salaar movie
किस किस ने किया है सल्लर मैं काम ?
ट्रेलर के रिलीज़ के बाद फैंस जमकर प्रभास की तारीफ कर रहे हैं | उनकी लुक को देख फैंस हैरान रह गए हैं | उनके साथ कई और स्टार भी फ्लिम मैं अपनी संदर किरदार निभा रहे है |
प्रभास |
पृथ्वीराज सुकुमारन |
मीनाक्षी चौधरी |
श्रुति हसन |
शरण शक्ति |
ईश्वरी राव |
जगपति बाबू |
श्रेया रेड्डी |
टीनू आनंद |
रामाचंद्र राजू |
जैकी मिश्रा |
नवीन सिंह |
पंजू |
Salaar movie
कब होगी सालार रिलीज़
प्रभास की अपकमिंग फ्लिम सालार: पार्ट 1- सीजफायर कई दिनों से सुर्ख़ियों मैं चल रही है | फ्लिफ की टेलर और रिलीज़ डेट आने के बाद फ्लिम की चर्चा जोरो सूरो से होरही है | फ्लिम के प्रोडूसर विजय किरगंदुर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर और रिलीज़ डेट शेयर कीया है | लोगो मैं फ्लिम को लेके बड़ी एक्सकिटमेंट देखने को मिलरही है | फ्लिम इसी साल की अंत मैं 23 दिसंबर को सिनेमा घरों मैं आने वाली है |
Salaar movie
Also Read :
Salaar Release Date Out : एक्शन मूड मैं दिखे प्रभास , एक्शन मैं k.g.f भी फ़ैल है इसके आगे ! Yash’s new Film Teaser out : सुपर स्टार यश ने किया अपनी अपकमिंग फ्लिम रिलीज़ डेट की खुलासा | Upcoming Movies 2024 : आने वाले साल बॉलीवुड मैं धमाल मच ने वाला है, इन सारी फ्लिम के साथ ! Shah Rukh Khan visits Vaishno Devi : किंग खान ने अपनी अपकमिंग फ्लिम के लिए मांगी मंनत , पहली बार नहीं तीन बार गये वैष्णो देवी मंदिर !