Vivo X100 Pro 5G Launch in India दमदार फीचर्स और तगड़ा रैम के साथ लंच हो राहा है,जानीये क्या है इसमें खास

Vivo X100 Pro 5G Launch in India

Vivo X100 Pro 5G Launch in India वीवो स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही X सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन कुल 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Vivo X100 और Vivo X100 Pro दो फोन वेरिएंट उपलब्ध होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। इसके बाद वीवो ने यह खुलासा किया कि इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही विश्व बाजार में पेश किया जाएगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। चलिए इसके दूसरे फीचर्स के बारे में जानते है

Vivo X100 Pro 5G Display

कंपनी के अगले फोन Vivo X100 Pro 5G में भी काफी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी की है। इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। जिसकी पिक्सल डेनसिटी (453 पीपीआई) और रेजोल्यूशन साइज 1260 x 2800 है। साथ ही 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जो स्मार्टफोन को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से काम करता है। इसमें बेज़ल-लेस पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है जो आपको धूप में भी अछे से दिखेंगे

Vivo X100 Pro 5G Processor

Vivo X100 Pro 5G Processor

Vivo X100 Pro 5G में प्रोसेसर भी काफी अच्छा है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 का दमदार प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो 8 कोर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। यह प्रोसेसर पिछली पीढ़ी की तुलना में लगभग 8% अधिक शक्तिशाली है।

Vivo X100 Pro 5G Camera

वीवो ने इस फोन को बेहद दमदार कैमरे से लैस किया है। Vivo X100 Pro 5G का कैमरा DSLR का कड़ा प्रतिद्वंद्वी है। इस फोन में तीन कैमरे वाला सेटअप है 50 mp वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 mp टेलीफोटो कैमरा के लिए 4.3x डिजिटल ज़ूम विकल्प होंगे। यहां एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध हैं। प्राइमरी कैमरा आपको 8K @ 30 फ्रेम प्रति सेकंड में वीडियो रिकॉर्ड करने की भी अनुमति देगा। इस फोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 32 MP का वाइड एंगल लेंस भी है।

Vivo X100 Pro 5G Camera

91Mobiles की एक नई रिपोर्ट के हिसाब से कहा जाता है कि भारतीय संस्करण एक विशेष फोटोग्राफी सुविधा के साथ आते हैं जो सूर्यास्त और सूर्योदय के दौरान सूरज की रोशनी की चमक को कैप्चर कर सकता है।

Vivo X100 Pro 5G Battery

वीवो के इस दमदार स्मार्टफोन के साथ बैटरी भी काफी अच्छी है। Vivo X100 Pro 5G में बड़ी 5400 mAh की बैटरी है। साथ ही 100W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाला USB टाइप-C केबल मिलेगा। इस फोन को 0% से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 35 मिनट का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर इस फोन की बैटरी लाइफ 12 घंटे की है।

Vivo X100 Pro 5G Specification

FeaturesSpecification
Model Vivo X100 Pro 5G
RAM12GB
Internal Storage256 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9300
Display Screen6.78 inches AMOLED Display
Resolution1260×2800 Px, Px Density (453 PPI) 
120 Hz Refresh Rate
 Main camera50 MP Wide Angle Primary Camera
50 MP Ultra Wide Angle Camera
50 MP Telephoto
Front Camera32 MP Wide Angle Camera
Battery5400 mAh
Charger100W Flash Charging With USB Type-C Cable
Lunch DateEarly January in India
Price 57,000 (Expected)
Vivo X100 Pro 5G Launch in India

Vivo X100 Pro 5G Launch in India

Vivo X100 Pro 5G को कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया है। लेकिन वीवो कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने के लिए जुटी हुई है। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का मानना है। की इस फोन को कंपनी 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। भारत में जनवरी की शुरुआत में लॉन्च होगा

Vivo X100 Pro 5G Launch in India

Vivo X100 Pro 5G Price in India

Vivo X100 Pro 5G के कीमतों के बारे में खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि चीन में इस फोन के पहले वेरिएंट Vivo X100 का कीमत लगभग 3,999 Yuan और Vivo X100 Pro का 4,999 Yuan में लॉन्च किया गया है। इन कीमतों के अनुसार दोनों फोन का कीमत भारत में 45,000 रुपए से लेकर 57,000 रुपए तक हो सकता है।

Also Read

New Nothing Phone 3 Price and lunch date: जल्द ही आएगा बाजार में अपने धांसू कैमरा और फीचर्स के साथ, जानिए कब? Asus ROG Phone 8 Lunch in India: आसुस के यह फ़ोन तेहेलका मचाएगा, जानिए कब होगा लंच. Nubia Red Magic 9 Pro Plus: गेमिंग फोन में राज करने आ राहा है येस्मार्ट फ़ोन, जानिए इसका फीचर्स

Leave a comment