Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together? : रणबीर कपूर की अपकमिंग फ्लिम एनिमल की ट्रेलर कल रिलीज़ हो चुका है | फ्लिम का प्रमोशनाल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने पूछा फ्लिम के डायरेक्टर से उनकी और प्रभास के साथ फ्लिम की यूनिवर्स मैं कोई चांस है क्या ? डायरेक्टर ने क्या कहा आये जानते हैं |
Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together? : क्या रणबीर और प्रभास दिखेंगे साथ ?
एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी नेक्स्ट मूवी प्रभास के साथ बनाने वाले हैं | एनिमल की प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर ने संदीप से एक सवाल पूछा की स्पाई यूनिवर्स और कप यूनिवर्स की तरह उनकी और प्रभास की साथ में कोई यूनिवर्स आनेवाली है क्या ? रणबीर की इस बात की तरफ अग्रहाता देख संदीप ने कहा की इस बारे मैं वो अब कुछ बता नहीं सकते इसके बरमे आगे सोचेंगे अगर ऐसा कुछ हुआ तो वो आगे उनको बताएँगे |
Ranbir asking vanga : can you make a VIOLENT universe with #Prabhas Spirit film and mine 💥💥pic.twitter.com/7btL7jdvD3
— Roaring REBELS (@RoaringRebels_) November 23, 2023
जल्द ही आरही है रणबीर की मूवी एनिमल |
Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together?
कल यानि 23 नवंबर को संदीप की डायरेक्ट की हुई फ्लिम एनिमल की ट्रेलर रिलीज़ होचुका है | इस ट्रिलर के लिया लोग बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे | संदीप ने कल दोपहर को टी -सीरीज के जरिए रणबीर की अपकमिंग फ्लिम एनिमल की ट्रिलर रिलीज़ करदी है | यह ट्रिलर लोगो को बेहत पसंद भी आरही है | संदीप ने पहले कबीर सींग, अर्जुन रेड्डी जैसे ब्लॉकब्लस्टर मूवी बना चुके हैं |
एनिमल एक बाप बेटे की टॉक्सिक और काम्प्लेक्स रिलेशनशिप के ऊपर बनाया गया है | अनिल कपूर पिता के रूप मैं अपनी किरदार निभराहे हैं और रणबीर बेटा के रूप में | कैसे एक बेटा अपनी पिता की सलामती केलिया पूरी दुनिया से लड़ने केलिया तैयार होजाता है यह देखने को मिलती है | इस फ्लिम को CBFC से ‘A’ ग्रेड दिया है | 100 करोड़ की यह फ्लिम 1 दिसंबर 2023 को सिनेमा हॉल मैं आने वाली है और यह फ्लिम 3 घंटे 21 मिनिट की होगी |
Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together?
रणबीर और संदीप की साथ मैं काम करनेका अनुभब कैसा रहा
एनिमल की ट्रिलर रिलीज़ के बाद फ्लिम की प्रमोशनल इवेंट के दौरान संदीप ने रणबीर के साथ काम करनेका अपनी अनुभब शेयर करते हुआ कहा की यह फ्लिम मुझे 3 साल से ज्यादा टाइम लगा बनाने केलिया | इस दौरान उनकी रणबीर के साथ काम करने बेहत अच्छा एक्सपेरिएंस रहा | रणबीर एक उच्चकोटि के कलाकार है |उनकी साथ काम करना एक सौभाग्य की बात है |
Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together?
प्रभास की आनेवाली है नई फ्लिम ‘स्पिरिट’
प्रभास की अपकमिंग फ्लिम स्पिरिट प्रोडूसर भुसन कुमार की बैनर टी -सीरीज मैं रिलीज़ होने वाली है |जिस मैं संदीप को -प्रोडूसर हैं | स्परिट एक रोमांटिक – एक्शन मूवी होने वाली है |सुचना के अनुसार इस की शूटिंग 2024 जून मैं सुरु होगी और 2025 मैं रिलीज़ होने का चांस है | संदीप की हर एक मूवी की तरह यह भी फ्लिम ब्लॉक्ब्लास्टर होगी | इस फ्लिम की और कोई भी जानकारी अबतक सामने नहीं आयी है |
Will Prabhas and Ranbir Kapoor work together?
Also Read Randeep Hooda’s Wedding Date : जानिए किस्से कब और कान्हा होगी रणदीप हूडा की सादी! Animal Trailer out: एनिमल ट्रेलर हुआ रिलीज़ बाप के लिया बेटा बना जानबर रणबीर का दिखा कुछ अलग ही अंदाज | 5 सेलिब्रिटीज ने पिछले महीने खरीदे महंगी गाड़ी: उसके दाम सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश! Dunki Drop 2 Lutt Putt Gaya : ‘लूट पुट गया’ Shah Rukh Khan और Taapsee Pannu के नए गाना आपको मजबूर करदेगा नाचने केलिया|